दिल्ली के शाहदरा में चाचा-भतीजे का हुआ मर्डर
Nov 01, 2024, 11:50 AM IST
दीपावली की रात दिल्ली डबल मर्डर से दहल गई. बीती रात शाहदरा इलाके में फर्श बाज़ार थाना के बिहारी कॉलोनी इलाके में स्कूटी से आए 2 बदमाशों ने घर में घुसकर 5 राउंड फायरिंग की. गोली 3 लोगों की लगी. जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक बच्चा घायल है. पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलावरों को वो जानते हैं. घर में दाखिल होने के बाद हमलावरों ने पहले मृतक के पैर छुए. फिर गोलियां चला दी.