दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के साथ जल प्रदूषण भी बढ़ा
सोनम Oct 18, 2024, 14:32 PM IST दिल्ली - एनसीआर में वायु प्रदूषण के साथ जल प्रदूषण भी बढ़ा.... AQI 285 के पार...यमुना में भी सफेद जहर वाला झाग...प्रदूषण से निपटने के लिए पानी का छिड़काव. इस रिपोर्ट में देखें कि यमुना में जहरीले पानी से निकलने वाली मछलियों का क्या होता है?