Delhi Fire News: पीतमपुरा इलाके में एक घर में लगी भीषण आग, 6 लोगों की जलकर मौत
Jan 19, 2024, 08:11 AM IST
Delhi Fire News: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक घर में लगी भीषण आग में 6 लोगों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों में 4 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. आग गुरुवार रात करीब 8 बजे लगी है. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. 4 मंजिला घर में पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने 6 लोगों को घर से निकाला लेकिन अस्पताल लाए जाने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी. जानकारी के मुताबिक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर मकान मालिक रहते थे. हादसे के वक्त वो घर मे मौजूद नहीं थे. जबकि दूसरी और तीसरी मंजिल पर किराएदार रहते थे.