Delhi Flood Breaking: दिल्ली का सिविल लाइंस एरिया में `भयंकर` पानी, रिंग रोड एरिया में 8 फीट पानी
Jul 13, 2023, 19:57 PM IST
Delhi Flood Breaking: दिल्ली का सिविल लाइंस एरिया में 'भयंकर' पानी भर गया है, वहीं रिंग रोड एरिया में 8 फीट पानी भर गया है, पुलिस प्रशासन ने लोगों को रिंग रोड इलाके में जाने से रोका है, वहीं एनडीआरएफ की टीमें लोगों को घर-घर से जाकर रेस्क्यू कर रही हैं।