Delhi G-20 Summit 2023: भारत मेजबान, BOSS मोदी से मिलने को बेताब Joe Biden
Sep 08, 2023, 14:04 PM IST
वैसे तो जो बाइडेन जी-20 सम्मेलन में शामिल होने आए हैं,,,लेकिन देश की नजरें बाइडेन की पीएम मोदी के साथ होने वाली दो देशो की द्विपक्षीय बैठक पर है....दिल्ली पहुंचने के बाद बाइडेन पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे....और फिर दोनों देशों में द्विपक्षीय वार्ता होगी इस बैठक में.....वैश्विक, रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर मंथन होगा. साथ ही ऊर्जा, व्यापार, रक्षा के मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की जाएगा. साथ रही वीजा व्यवस्था पर भी चर्चा संभव है