Delhi G20 Summit update: मेहमानों के लिए सजा Bharat Madpam, स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार
Sep 08, 2023, 18:07 PM IST
मेहमानों के लिए भारत मंडपम सजा है, जी-20 के सभी कार्यक्रम होंगे। भारत मंडपम दुनिया के टॉप-10 कन्वेंशन सेंटर्स में से एक है। ये यहां आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। विदेशी मेहमान यहां से खरीदारी भी कर सकते हैं।