प्रदूषण पर दिल्ली सरकार ने जारी किया हलफनामा
Nov 10, 2023, 12:15 PM IST
राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का SC में हलफनामा जारी हुआ है. दिल्ली सरकार ने हलफनामे में लिखा, '2016 में ऑड-ईवन से प्रदूषण से कमी' और 'ऑड-ईवन से घटी थी ईंधन खपत' इसके साथ ही हलफनामे में 2 विश्लेषण के जरिए दावा हुआ. बता दें दिल्ली सरकार की करवाई स्टडी में ये दावा हुआ है. बता दें कि ये हलफनामा सुप्रीम कोर्ट की दिल्ली प्रदूषण को लेकर सुनवाई से पहले आया है।