जुमे की नमाज से पहले दिल्ली में अलर्ट
Sep 27, 2024, 10:38 AM IST
दिल्ली में ईदगाह पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त. जुमे की नमाज को लेकर पैरामिलिट्री तैनात. कल अफवाह फैलाकर जुटाई गई थी भीड़. फेक मैसेज के जरिए फैलाई थी अफवाह. कल ईदगाह पर भीड़ ने किया था हंगामाकल की वारदात के बाद प्रशासन अलर्ट पर है..मस्जिद के सामने ये हंगामा दिल्ली शाही ईदगाह पर नमाज के बाद का है...