दिल्ली की बदहाली का जिम्मेदार कौन?
रुचिका कपूर Sat, 27 Jul 2024-3:05 pm,
देश की राजधानी दिल्ली का जो हाल इस समय है वो पूरा देश देख रहा है। समस्याओं की लाइन लगी है. जनता बेहाल है लेकिन नेता और अफ़सरों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. पब्लिक की प्रॉब्लम को पॉलिटिकल टूल बना लिया गया है और उनका इस्तेमाल नेता हथियार के तौर पर कर रहे हैं. केंद्र और दिल्ली के बीच अधिकारों की लड़ाई में डेढ़ करोड़ लोग हर दिन पिस रहे हैं. महीने बीतते हैं. मौसम बदलते हैं. साथ ही दिल्ली के लोगों की समस्याएं भी बदलती हैं. गर्मी में पीने के पानी की किल्लत हो जाती है. बारिश आती है तो सड़कों और मोहल्लों को झील बना देती है. सर्दियां आती हैं तो प्रदूषण लोगों का दम घोटने लगता है. ट्रैफ़िक जाम और यमुना में घुलते ज़हर की तो किसी को परवाह तक नहीं है. लेकिन आज ZEE NEWS सभी पार्टियों और उनके नेताओं से पूछेगा कि आखिर दिल्ली की बदहाली का जिम्मेदार कौन है?