Delhi LG Vs AAP: ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए LG ही होंगे `बिग बॉस`, आतिशी का केंद्र पर निशाना
May 20, 2023, 11:45 AM IST
AAP मंत्री आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ताकत दिल्ली की चुनी सरकार के पास है 3 चीजों को छोड़कर, सारी ताकतें अरविंद केजरीवाल के पास हैं. ये लोकतंत्र है. केंद्र सरकार से ये सहन नहीं हुआ. गैर-संवैधानिक अध्यादेश लेकर आए. उन्हें पता है कि सुप्रीम कोर्ट इस अध्यादेश को रोक देगा. सुप्रीम कोर्ट की 6 हफ्ते की छुट्टी के चलते अध्यादेश लाया गया.