Delhi Liquor Case: `शराब` ने बिगाड़ा AAP का `खेला`? Arvind Kejriwal News | ED Summons
Feb 17, 2024, 10:15 AM IST
Delhi Liquor Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना था. ये पेशी उनकी ED की उस अर्जी को लेकर थी. जिसमें वो 5 समन के बावजूद पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए. अरविंद केजरीवाल का दूसरा इम्तिहान दिल्ली विधानसभा में है. जहां आज विश्वासमत पर चर्चा होगी. हम आपको बता दें कि ED ने शराब नीति से जुड़े मामले में केजरीवाल को छठा समन भेजकर 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.