Delhi Liquor Scam update: कविता बोलेगी, घोटाले के राज खोलेगी? K Kavita Arrest
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने कल BRS नेता के कविता को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें देर रात दिल्ली ले आई। आज के कविता को ED कोर्ट में पेश करेगी। लेकिन रेड के दौरान BRS के कार्यकारी अध्यक्ष की ED के साथ काफी बहस भी हुई।