Delhi Sakshi Case Update: आज आरोपी Sahil की Court में पेशी, Remand बढ़ाने की मांग कर सकती है Police
Jun 01, 2023, 11:03 AM IST
Delhi Sakshi Case Update: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की नाबालिग साक्षी से हत्या के मामले में आज आरोपी साहिल की कोर्ट में पेशी है। असल में आज साहिल की रिमांड खत्म हो रही है। पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस साहिल की रिमांड बढ़ाने की बात रख सकती है।