Delhi Murder Case: दिल्ली हत्याकांड पर मृतिका की मां की अपील, `हत्यारे साहिल को फांसी हो`
May 29, 2023, 15:57 PM IST
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की युवती की चाक़ू गोदकर हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप साहिल नाम के लड़के पर लगा है। पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है. मृतका की की मां ने बेटी की मौत पर दुःख जताते हुए अपील की है कि, 'हत्यारे साहिल को फांसी की सज़ा हो'.