Deepak Boxer Arrested: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, फरार टॉप गैंगस्टर को हिरासत में लिया | BREAKING
Apr 04, 2023, 10:57 AM IST
Deepak Boxer Arrested: दिल्ली पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। अब तक फरार टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को पुलिस ने मैक्सिको के पास से हिरासत में ले लिया है। ये गिरफ्तारी FBI की मदद से की गई है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें कौन है दीपक बॉक्सर।