Delhi Election2025: दिल्ली चुनाव से पहले पैसे-शराब का खेल शुरू!
Jan 30, 2025, 16:59 PM IST
Delhi Election2025: दिल्ली चुनाव में पैसे-शराब का खेल शुरू हो गया है. बुधवार को दिल्ली पुलिस को कॉपरनिकस मार्ग पर पंजाब भवन के पास एक संदिग्ध कार पकड़ी. इस कार में आम आदमी पार्टी के झंडे. कैश और शराब की बोतलें मिली है. कार पर पंजाब सरकार लिखा हुआ था. पुलिस ने जब कार के नंबर की जाच की तो नंबर फर्जी निकला. BJP का आरोप है कि पंजाब सरकार की कार से 10 लाख रुपये मिले हैं. जबकि आम आदमी पार्टी ने आरोपों को प्लांटेट स्टंट बताया है.