दिल्ली में ठंड के साथ साथ बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर
Nov 03, 2023, 09:08 AM IST
दिल्ली में ठंड के साथ साथ प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। दिल्ली के हालात करवा चौथ के बाद बद से बत्तर हो गए हैं। करवा चौथ के पर्व पर पटाखे जलाने के कारण दिल्ली की हवा में सांस लेना और भी मुश्किल हो गया है। बता दें कि दिल्ली का AQI लेवल 400 के पार पहुंच गया है जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। इसी के चलते दिल्ली सरकार ने एमर्जेन्सी मीटिंग बुलाई है। तो वहीं कल दिल्ली में GRAP-3 को भी लागू कर दिया गया। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें बढ़ते प्रदूषण को लेकर क्या-क्या कदम उठा सकती है दिल्ली सरकार।