Delhi Pollution News: दिल्ली की हवा एक बार फिर दूषित, AQI 398
Nov 18, 2023, 10:55 AM IST
Delhi Pollution Update: दिल्ली की हवा एक बार फिर बहुत ख़राब श्रेणी में पहुंच चुकी है. बता दें दिल्ली का ओवरऑल AQI 398 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही नोएडा में AQI 349, गुरुग्राम में AQI 430 और एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर AQI 459 गंभीर श्रेणी में आ गया है.