Delhi Pollution Update: दिल्ली सरकार के हलफनामे में क्या आया ?
Nov 10, 2023, 12:54 PM IST
बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दायर किया है.. इस हलफनामे में सरकार ने कोर्ट को ये बताने की कोशिश की है कि आखिर ऑड-ईवन लागू करने से प्रदूषण पर क्या असर पड़ता है. इसके साथ ही सरकार ने बताया है कि हलफनामें में सरकार ने कहा है कि ऑड ईवन स्कीम से सड़कों पर भीड़ भाड़ कम हुई है, सार्वजनिक परिवहन के उपयोग में वृद्धि हुई है.. दिल्ली सरकार ने कहा कि ऑड इवन से ईंधन की खपत में 15% की कमी हुई.. साथ ही बताया कि साल 2015 से इस साल जुलाई तक पर्यावरण क्षतिपूर्ति शुल्क के तौर पर 1491.16 करोड़ रुपये जुटाए गए.