दिवाली के बाद दिल्ली में बढ़ा प्रदुषण
Nov 01, 2024, 10:58 AM IST
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखों पर लगी रोक का जमकर उल्लंघन हुआ. जिसकी वजह से शहर में धुएं के बादल छा गए और खूब ध्वनि प्रदूषण हुआ. पिछले वर्ष दिवाली पर आसमान साफ था. लेकिन इस बार उसके उलट ही तस्वीर देखने को मिली. इस साल दिवाली पर शहर में प्रदूषण का स्तर फिर से अपने चरम पर पहुंच गया. आज सुबह दिल्ली का AQI 350 के पार देखने को मिला है. जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है. वहीं 39 स्टेशन में से सभी स्टेशन पर ये बेहद खराब की श्रेणी में बना हुआ है. अगर आनंद विहार की बात करें तो यहां का AQI 395 दर्ज किया गया है. जहांगीरपुरी का AQI 397 दर्ज किया है. तो वहीं नॉर्थ कैंपस का AQI 390 दर्ज किया गया.