दिल्ली की सड़के बनीं दरिया, जगह-जगह फंसे लोग, देखिए Ground Zero से खास रिपोर्ट
Jul 14, 2023, 11:22 AM IST
Delhi Flood Latest Updates: दिल्ली (Delhi) में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. यमुना का जलस्तर (Yamuna Water Level) लगातार बढ़ रहा है. यमुना नदी के किनारे वाले इलाकों में पानी भर गया है. राजघाट पर पानी के तेज बहाव को देखकर लगता है मानो कोई नदी बह रही हो तो वहीं ITO में भी पानी भर जाने की वजह से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित है. बाढ़ प्रभावित इलाको में रहने वाले लोगों को रिलीफ कैंपों में रखा गया है. दिल्ली में बाढ़ की इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि आने वाले दो-तीन दिनों तक दिल्लीवासियों को राहत नहीं मिलने वाली है. आइए दिल्ली में बाढ़ से जुड़े बड़े अपडेट जानते हैं.