तेजी से बदल रही `उत्तराखंड` Demography, इसलिए जरूरी हो गया UCC ?
Jun 20, 2023, 18:44 PM IST
2024 के चुनावों से ठीक पहले CM धामी ने UCC के मुद्दे उठाया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ZEE MEDIA से खास बातचीत की है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने UCC से मुसलमानों को नुकसान की बात पर भी अपना साफ जवाब दिया है.