उपमुख्यमंत्री Brajesh Pathak ने बताया `जीत` किस `मुद्दे` पर मिली |
May 13, 2023, 16:48 PM IST
UP निकाय चुनावों में सभी 17 सीटों पर BJP का कमल खिला है. तो वहीं सूबे का प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जीत का श्रेय राज्य में योगी जी के सख्त कानून-व्यवस्था को दिया है.