Deshhit: जम्मू-कश्मीर में `ऑपरेशन ऑल आउट`
सोनम Aug 29, 2024, 21:56 PM IST जम्मू कश्मीर में चुनाव की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे घाटी में आतंकवाद अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश में जुटा है. लेकिन हिंद के वीरों के सामने आतंकियों के हर पैंतरे फेल हो रहे हैं. जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट के जरिए हिंद के टाइगर आतंकियों का सफाया कर रहे हैं और जन्नत कहलाने वाला कश्मीर दहशतगर्दों के लिए जहन्नुम बन गया है.