Deshhit: 5 अगस्त नए कश्मीर की नई तकदीर ! मोदी ने बदल दी घाटी की किस्मत
Aug 05, 2023, 21:46 PM IST
आज का दिन यानि 5 अगस्त देश के इतिहास में बेहद खास है...क्योंकि आज के दिन जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 ए खत्म करके एक देश में एक विधान, एक निशान, एक संविधान का सपना पूरा किया गया था । जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 की जंजीर टूटी तो बदलाव की ऐसी बयार चली जिसका असर सिर्फ देश नहीं दुनिया देख रही है । पाकिस्तान जम्मू—कश्मीर का विकास देख कर चौंक गया है । चार साल बीतने के बाद जिस मकसद के साथ आर्टिकल 370 हटाया गया था आज वो पूरा होता दिखाई दे रहा है और अब पाकिस्तान को डर है क्या हिंदुस्तान अब पीओके वाली कसक भी दूर करेगा ।