Deshhit: ट्रेन हादसे के बाद लगा लाशों का अंबार, एक स्कूल बन गया श्मशान!
Jun 05, 2023, 00:50 AM IST
रेलवे बोर्ड ने साफ कर दिया है कि ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट (Train Accident) के पीछे की वजह क्या हो सकती है. कोरोमंडल एक्सप्रेस की पटरी से उतरी बोगियां डाउन लाइन पर आ गईं और यशवंतपुर एक्सप्रेस की आखिरी दो बोगियों से टकरा गईं.