Deshhit: 110 दिन बाद अहमदाबाद में Pakistan की होगी LIVE रगड़ाई !
Jun 27, 2023, 22:14 PM IST
ICC ने भारत में होने वाले वनडे World Cup 2023 के आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा कर दी है. भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलगा. लेकिन 15 अक्टूबर को भारत की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होनी है. लेकिन टीम पाकिस्तान के सभी 11 के 11 खिलाड़ी अहमदाबाद नहीं आना चाहते.. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतिम समय तक अहमदाबाद की लोकेशन को Change करवाने की कोशिश की.