Deshhit: `माफियागीरी` काम न आई, बाबा ने शुरू की `रगड़ाई` !
Apr 12, 2023, 21:37 PM IST
24 घंटे के सफर के बाद अब माफिया अतीक अहमद प्रयागराज पहुंच चुका है. अतीक अहमद ने मीडिया से कहा कि माफियागीरी तो पहले ही खत्म हो चुकी है, अब तो रगड़ा जा रहा है. आज रात माफिया अतीक नैनी जेल में रहेगा, कल उसको कोर्ट में पेश किया जाएगा.