Deshhit: माफिया अतीक के बाद क्यों उड़ी मुख्तार अंसारी की नींद ?
Apr 02, 2023, 20:41 PM IST
उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक सलाखों के पीछे है और पुलिस उससे पूछ्ताकह कर रही है. यूपी में माफियाओं पर शिकंजा कसता दिख रहा है. अब मुख़्तार अंसारी की रातों की नींद उड़ गई है.