Deshhit: पाकिस्तान पहुंचकर अंजू ने बताया सच...! नसरुल्लाह ने किया ब्रेन वॉश?
Mon, 24 Jul 2023-9:40 pm,
Anju Pakistan News: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के बाद अब एक भारतीय महिला अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई है. लेकिन वह 20 अगस्त को भारत लौट आएगी. यह जानकारी दी है अंजू के पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला ने, जिससे मिलने वह पड़ोसी देश तक पहुंच गई. नसरुल्ला ने अंजू के साथ प्रेम संबंध होने के दावों को भी खारिज कर दिया है.