Deshhit: अजित ने कहा...शरद पवार का Time हुआ पूरा ! जोड़-तोड़ की राजनीति में आगे ?
Jul 05, 2023, 22:53 PM IST
बीते रविवार को अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. आज अजित पवार ने खुद को NCP का अध्यक्ष घोषित कर दिया है और साथ ही चुनाव आयोग को चिट्ठी भी लिख दी है. तो वहीं शरद पवार ने भी साफ शब्दों में कह दिया है कि पार्टी का चुनाव चिन्ह को मैं जाने नहीं दूंगा.