Deshhit: अमृतकाल का `प्रोजेक्ट टाइगर`, देश में बढ़ गई बाघों की संख्या
Apr 09, 2023, 23:02 PM IST
प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे. यहां जीप से पूरे रिजर्व का दौरा किया. इस दौरान उन्होंनेसफारी यात्रा का आनंद उठाया. बाघों की संख्या की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा देश में इस समय 3167 बाघ हैं.