Deshhit: अंजू के बच्चे भी जाएंगे Pakistan ! भारत से धोखा...आतंकिस्तान का खात्मा
Jul 29, 2023, 20:36 PM IST
अंजू भारत से पाकिस्तान गई थी. जहां भिखारी पाकिस्तान ने अब उसे लखपति बना दिया है. लेकिन अब कयास ये लगाए जा रहें हैं कि अंजू के साथ उसके बच्चे भी पाकिस्तान जाएंगे. तो वहीं अंजू के पति ने भी अंजू के सामने शर्त रख दी है.