Deshhit: चीन-पाकिस्तान की अब एक और गलती, भारत दाग देगा S-400 मिसाइल
Apr 05, 2023, 20:16 PM IST
भारत ने अपने दोनों दुश्मनों के लिए बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम कर लिए है. भारत जल्द ही S-400 मिसाइल का परीक्षण करने वाला है. इस मिसाइल की 40 से 400 किलोमीटर की रेंज है. S-400 मजबूत एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है.