Deshhit: पटना में तैयार हुआ मोदी विरोधी मोर्चा...अब दिल्ली दूर नहीं ?
Jun 23, 2023, 22:46 PM IST
PM Modi VS Opposition: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में सत्कार हुआ उससे देख BJP का जोश हाई है. BJP लगातार तीसरी बार जीत हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही है. तो वहीं आज पटना में नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर All Party Meeting का आयोजन किया है. जिसमें विपक्ष में फूट साफ नजर आई.