Deshhit: तीन हमले करने वाले आतंकियों के खिलाफ सेना ने चलाया सर्च अभियान
Dec 25, 2023, 00:39 AM IST
Deshhit: कश्मीर में आतंकवादियों ने कायराना हरकत की है, मस्जिद में अजान देने गए रिटायर्ड एसएसपी मोहम्मद शफी की गोली मारकर हत्या हुई है। आतंकी पिछले 5 दिनों में पुंछ..राजौरी.. अखनूर समेत साज़िश रच रहे हैं.. सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं। उन्हें निशाने पर लिए हुए हैं। 20 दिसंबर को राजौरी के थानामंडी में सुरक्षा बलों द्वारा चलाया जा रहा आतंक विरोधी अभियान आज पांचवे दिन भी लगातार जारी है कहा जा रहा है कि पाकिस्तान से आए आतंकी चीन की शह पर बड़े हमली की साज़िश रच रहे हैं।