Deshhit: गुड्डू मुस्लिम से मोहम्मद मुस्लिम, `अतीक` को अपनों ने ही `धोखा` दिया !
Apr 19, 2023, 20:18 PM IST
अतीक अहमद के फाइनेंसर मोहम्मद मुस्लिम को आज यूपी STF ने धर-दबोचा है. जिसके बाद उसने माफिया अतीक और उसके बेटे असद के कई राज खोले है. मोहम्मद मुस्लिम के नाम प्रयागराज के ही 25 थानों में FIR दर्ज है. तो वहीं अतीक का पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आ गया है.