Deshhit: अतीक के मोबाईल ने खोले राज, गुड्डू मुस्लिम का कोडवर्ड है `मुर्गी`
Apr 14, 2023, 21:32 PM IST
अतीक अहमद की हेकड़ी अब मिट्टी में मिल चुकी है. माफिया के मोबाईल फोन से कई अहम सुराग हासिल हुए है. जिसमें उसने अपने गुर्गों और बेटों के कोडवर्ड रखे हुए है. अपराधी गुड्डू मुस्लिम को अतीक 'मुर्गी' के नाम से बुलाता था.