Deshhit: आतिशी ने संभाली CM की कुर्सी, `खड़ाऊं सियासत` पर बवाल
Sep 24, 2024, 02:36 AM IST
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना पदभार संभाल लिया है, लेकिन चर्चा का केंद्र वह खाली कुर्सी रही जिस पर पहले अरविंद केजरीवाल बैठते थे। आतिशी ने दावा किया कि वह राम भक्त भरत की तरह 4 महीने दिल्ली की सरकार चलाएंगी।