Deshhit: PM मोदी की दोस्त इजरायल से बड़ी डील, चीन-पाकिस्तान में मच गया तहलका !
Aug 04, 2023, 21:04 PM IST
भारतीय वायुसेना को एक नया कारगर और अचूक हथियार मिल गया है. इजरायल से एक मिसाइल खरीदी गई है.. जिसकी मदद से दुश्मन के मजबूत टैंक और बख्तरबंद गाड़ियों को नष्ट किया जा सकेगा.. इस खासियत की वजह से इसे टैंक किलर यानी टैंकों को ध्वस्त करने वाला हथियार कहा जाता है..और अब चीन-पाकिस्तान के खिलाफ ये मिसाइल तैनात हो चुकी है.