Deshhit: आतंकी मुल्क Pakistan से था `माफिया` अतीक का अटूट रिश्ता, हुआ बड़ा खुलासा
Apr 19, 2023, 21:31 PM IST
आतंकी देश पाकिस्तान से माफिया अतीक अहमद के रिश्तों का खुलासा हो गया है. अतीक पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की कोशिश में था. माफिया ने पाकिस्तान से हथियार सप्लायर से RDX मँगवाया था. तो वहीं उसने ISI की मदद से AK-47 मँगवाई थी.