Deshhit: दो सितंबर को India-Pakistan का महामुकाबला, Virat kohli टिके तो Pak की हार पक्की है
Aug 31, 2023, 20:22 PM IST
Deshhit: Aisa Cup 2023 में दो सितंबर को India-Pakistan का महामुकाबला खेला जाएगा। इस बार भी भारत के फैंस को भारतीय टीम से जीत की पूरी उम्मीद है, माना जा रहा है कि अगर Virat kohli विकेट पर टिके तो Pakistan की हार पक्की है।