Deshhit: Breaking News: जम्मू में आतंकियों का `गुरिल्ला अटैक`!
सोनम Jul 13, 2024, 02:46 AM IST अब भारत के खिलाफ पाकिस्तान की दहशतगर्दी की नई साजिश बेनकाब हुई है, जिसका नाम है 'कॉन्ट्रैक्ट' किलिंग. इस साज़िश के सबसे ताज़ा सबूत दिखे जम्मू के अकनूर में. जम्मू कश्मीर के अखनूर इलाके में आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है. पाकिस्तान की पोल खोलने वाली ये रिपोर्ट देखिए.