Deshhit: सीमा हैदर की भारत ENTRY का खुफिया रास्ता, ATS से पुलिस तक हड़कंप!
Jul 20, 2023, 23:50 PM IST
Seema Haider News: भारत-पाक की सुर्खियां बटोर चुकी सीमा हैदर की चर्चा अब पूरे नेपाल में हो रही है। सीमा हैदर नेपाल के कपिलवस्तु जिले से ही भारत मे दाखिल हुई और जी मीडिया वहां से भी आपको एक एक तस्वीर दिखा रहा है। नेपाल के जिस जिले में हमारी मौजूदगी है वहां से भारत के उत्तर प्रदेश का खुनवा इलाका बॉर्डर से लगा है। यही वो रास्ता, वो बॉर्डर है जहां से सीमा अपने 4 बच्चों सहित भारत आई।