Deshhit: बिलावल भुट्टो के लिए `गोवा` की ट्रिप...मात्र मौज-मस्ती वाली ?
May 04, 2023, 22:47 PM IST
पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो दो दिन के लिए भारत आ चुके है. गोवा में SCO मीटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा बिलावल की हो रही है. भारत की आतंकवाद के साथ 'नो टॉक' की नीति से पाकिस्तान गोवा से भी खाली हाथ जाएगा.