Deshhit: पुल टूटे, बसे बहीं, बारिश-बाढ़ ने मचाई तबाही Himachal Pradesh में प्रलय का हाहाकार। Weather
Jul 11, 2023, 00:34 AM IST
Deshhit: भारत में मानसून ने जमकर कहर बरपाया है. देश के अलग-अलग हिस्सों से डरा देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. हिमाचल में कुदरत ने तबाही का वो मंजर दिखाया जो आज तक लोगों ने नहीं देखा था. हिमाचल में बस, पुल सब तबाह हो गए. वहीं उत्तराखंड में बारिश ने हालातों को बेहद खराब कर दिया है. यूपी में भी बारिश उत्पात मचा रही है. दिल्ली में जलभराव और यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर ने बेचैनी बढ़ा दी है.