Deshhit: 14 जुलाई को श्रीहरिकोट से होगी Chandrayaan 3 की लॉन्चिंग, 45 घंटे बाद `चांद` हमारा है!
Jul 12, 2023, 21:46 PM IST
Deshhit: 14 जुलाई को श्रीहरिकोट से होगी Chandrayaan 3 की लॉन्चिंग होगी, अब मिशन चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग के लिए सिर्फ 45 घंटे बाकी हैं। 2019 में मिली चंद्रयान -2 की असफलता से भारत ने सबक सीखकर इसबार 21 नये बदलाव किए हैं।