Deshhit: Paris में मोदी की जय-जयकार, Pakistan-China में `मातम` का माहौल। PM Modi France Visit
Jul 13, 2023, 21:36 PM IST
Deshhit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के इस दौरे में नेवी के लिए रफाल फाइटर प्लेट, नेवी के कैलबरी क्लास पनडुब्बी और हेलीकॉप्टर के इंजन को लेकर डील हो सकती है। भारत के फ्रांस के साथ होने वाले इन रणनीतिक सौदों पर चीन पाकिस्तान की भी नजर है।