Deshhit: `मोदी` की अमेरिकी यात्रा से `चीन` परेशान...PM Modi का मुंहतोड़ जवाब
Jun 20, 2023, 20:22 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही घंटों में अमेरिका पहुंचने वाले है. लेकिन इससे पहले ही चालबाज़ चीन को जलन होनी शुरू हो गई है. Global Times के लिखा कि, भारत को अमेरिका चीन के खिलाफ ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है. जिसपर PM Modi ने भी इशारों ही इशारों में चीन सख्त संदेश दे दिया है.