Deshhit: देखता रह जाएगा चीन ! पाकिस्तान पर टूट पड़ेंगे MIG-29 के लड़ाकू विमान
Aug 12, 2023, 20:10 PM IST
पाकिस्तान के लिए अगस्त सिर्फ सदमे वाली खबरें लेकर आ रहा है...पाकिस्तानी इतने दुखी हैं कि वो 14 अगस्त को अपने स्वतंत्रता दिवस का जश्न नहीं मना रहे और इधर सीमा पार हिंदुस्तान से पाकिस्तान को ऐसी ऐसी तस्वीरें और खबरें मिल रही हैं कि उसका ग़म और ज्यादा बढ़ता जा रहा है । 15 अगस्त से पहले भारतीय सेना ने ट्रिपल सदमा दिया है.